सैदपुर की सड़कें कभी ले सकती हैं निर्दोष जान, करणी सेना ने मरम्मत को डीएम को भेजा पत्र





सैदपुर। नगर की सड़कों के पूरी तरह से जर्जर हो जाने के चलते शुक्रवार को श्री राजपूत करणी सेना ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक एसडीएम मंशा राम को सौंपा। शुक्रवार को पत्रक सौंपने के लिए करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां डीएम के मौजूद न होने से उन्होंने उपजिलाधिकारी मंशाराम को पत्रक सौंपकर सैदपुर के रेलवे क्रासिंग से लगायत रावल मोड़ तक पूरी तरह से जर्जर हो चुके सड़क की बात बताई। कहा कि सड़क की दशा ये हो चुकी है कि अब उसमें से गुजरना आमजन के जानलेवा साबित हो सकता है। उक्त सड़क में गिरकर आए दिन लोग घायल होते रहते हैं। उन्होंने तत्काल सड़क की मरम्मत की मांग की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हर्ष सिंह, महामंत्री विक्रांत सिंह, प्रिंस सिंह, पंकज सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हत्या के प्रयास के आरोपी 4 ईनामियां गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
625 महिला व पुरूष मंगल दल को अभियान से जोड़कर बढ़ाया जाएगा टीकाकरण का ग्राफ, दिया गया प्रशिक्षण >>