आदर्श गांव में कभी भी जानलेवा बन सकते हैं जर्जर विद्युत तार लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे गुहार





दुल्लहपुर। सांसद आदर्श गांव दुल्लहपुर शंकर सिंह की हालत जर्जर हो चुके तारों की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। कस्बे में बिजली के जर्जर हो चुके तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। आए दिन सड़कों पर टूटकर गिरने के चलते लोग सड़क पर चलने में भी डरने लगे हैं। ऐसे में किसी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सैकड़ों बार शिकायत के बावजूद भी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है और शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। कस्बे में दशकों पूर्व लगाए गए तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। पोल भी जर्जर होकर टूटते रहते हैं। जिसकी शिकायत विभाग से बार-बार की जाती है लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इस बाबत कुंदन वर्मा, गोविंदा सिंह चौहान, अजय साहू, राजेंद्र प्रसाद, राजेश सोनकर आदि ने दुल्लहपुर उपकेंद्र पर जाकर पत्रक सौंपकर तारों को बदलने की मांगं की। कहा कि अगर जल्द ही तारों को नहीं बदला गया तो हम धरने पर बैठेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेहूं लादकर एक सप्ताह से क्रय केंद्रों पर खड़े हैं ट्रैक्टर लेकिन नहीं हो रही खरीद, डीएम तक पहुंचे किसानों को मिला ये आश्वासन
संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को चलाने के लिए एसडीएम ने की बैठक, दिया निर्देश >>