सिधौना उपद्रव कांड का आरोपी गिरफ्तार, 6 घंटों तक राजमार्ग को बंधक बनाकर उपद्रव करने का दर्ज है मुकदमा





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में बीते दिनों राजमार्ग पर जवान के शव को रखकर तोड़फोड़ करने व 6 घंटों तक राजमार्ग को जामकर बंधक बनाने वाले एक नामजद बदमाश को पुलिस गुरूवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। गुरूवार को खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को सूचना मिली कि उपद्रव कांड का एक आरोपी आनंद यादव पुत्र अशोक यादव निवासी मीरपुर बहरियाबाद उचौरी में मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने उसे धर दबोचा और थाने लाकर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि बीते 4 जून को सादात के वृंदावन निवासी जवान अभिषेक यादव की मौत के बाद उसके शव को हाइवे पर रखकर हजारों की संख्या में मनबढ़ों ने 6 घंटों तक राजमार्ग को बंधक बना लिया था और वहां मौजूद यात्रियों से भरी कई रोडवेज व निजी बसों समेत एसडीएम, थानाध्यक्ष आदि के वाहनों को पूरी तरह से तोड़ते हुए यात्रियों से लूटपाट भी की थी। इसके बाद सेना की गाड़ी बुलाई गई, तब जाकर बवाल खत्म हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव राय व पूर्व एमएलसी विजय यादव समेत 30 नामजद व करीब एक हजार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में शामिल किसी भी बदमाश को नहीं बख्शा जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘गंगा’ की जान बचाकर योगी आदित्यनाथ से तारीफ पाने वाले चर्चित चेहरा बने गुल्लू, अब नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया सम्मानित
12 घंटों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, एनएचएआई की लापरवाही से लोगों की दुकानों में घुस रहा पानी >>