12 घंटों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, एनएचएआई की लापरवाही से लोगों की दुकानों में घुस रहा पानी





औड़िहार। पूरे क्षेत्र में 12 घंटों से भी अधिक समय से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के औड़िहार बाजार स्थित हाईवे को बाजार से जोड़ने वाली मुख्य गली में बारिश का पानी भरने के बाद स्थानीय दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे से सटकर ही उक्त मुख्य गली है, जिससे हाइवे से बाजार जुड़ता है। हाईवे निर्माण के समय सड़क को काफी ऊंचा बना दिया गया है और नाली भी नहीं बनाई गई है। जिसके चलते गली में आये दिन जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे यात्रियों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को दिन भर हुई मुसलाधार बारिश से पूरी गली जैसे तालाब में तब्दील हो गई हो। जल निकासी का कोई साधन न होने से लोग घुटनों भर पानी में होकर जा रहे थे। स्थानीय दुकानदारों की मिठाई, किराना, जनरल स्टोर आदि की दुकानों में भी पानी भर जाने से खाद्य सामाग्रियां भीगकर खराब हो गईं। मिठाई विक्रेता मोनू ने बताया कि पानी भर जाने से दुकान में रखा चीनी की बोरी भीग गई। वहीं किराना दुकानों में आटा आदि राशन सामग्री भीग गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना उपद्रव कांड का आरोपी गिरफ्तार, 6 घंटों तक राजमार्ग को बंधक बनाकर उपद्रव करने का दर्ज है मुकदमा
जाना है विदेश तो 28 दिनों में ही लग जाएगा कोविशील्ड टीके का दूसरा डोज, पासपोर्ट के साथ दिखाना होगा वीजा >>