‘गंगा’ की जान बचाकर योगी आदित्यनाथ से तारीफ पाने वाले चर्चित चेहरा बने गुल्लू, अब नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया सम्मानित



गाजीपुर। क्षेत्र के ददरी घाट पर गंगा नदी में मिली मासूम बच्ची को बचाने के बाद नाविक गुल्लू चौधरी का चौतरफा गुणगान हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मामले में रूचि लेने के बाद गुल्लू पूरे प्रदेश में चर्चित हो गए हैं और हर कोई उनको सम्मानित कर रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने गुल्लू को अंगवस्त्र व राशन देकर सम्मानित किया। उन्होंने गुल्लू के इस नेक कार्य पर बधाई देते कहा कि तकनीकी के इस युग में एक तरफ जहां हम चांद पर जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ रूढ़िवादी लोग अभी भी अंधविश्वास और दूषित मानसिकता के साथ जी रहे हैं। ऐसी ही किसी दूषित मानसिकता के चलते किसी कलयुगी मां-बाप ने अपनी नवजात बेटी को गंगा में प्रवाहित कर दिया था। लेकिन मानवता के रक्षक के रूप में पहुंचकर गुल्लू ने न सिर्फ एक मानवीय पक्ष प्रस्तुत किया, बल्कि बेटी को पालने की दृढ़ इच्छा जताकर बेटियों को बोझ समझने वालों को एक सीख भी दी है। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि हम प्रदेशवासी सौभाग्यशाली हैं कि हमें योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिला है। जिन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए नवजात बच्ची गंगा के स्वास्थ्य के साथ उसके भविष्य की चिंता करते उसके पूरी व्यवस्था कर दी है। इस घोषणा को करके उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को भी चरितार्थ किया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, सभासद कमलेश श्रीवास्तव, समरेंद्र सिंह, अमरनाथ दुबे, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय कुशवाहा, कार्तिक गुप्ता आदि रहे।