फरार चल रहे गैंगस्टरों के घर पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, कुर्की की नोटिस चस्पा



जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के रामबन व रामसिंहपुर गांव निवासी गैंगस्टरों के घर गुरूवार को डुगडुगी पिटवाकर पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई की। गैंगस्टर में निरूद्ध लंबे समय से फरार चल रहे रामबन निवासी नीरज यादव पुत्र रामकेवल यादव व रामसिंहपुर निवासी राजू यादव पुत्र दुखंती यादव के घर कोतवाल अनुराग कुमार गुरूवार को पहुंचे और वहां डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की नोटिस को घरों के बाहर चिपकाया। बताया कि नीरज यादव दुल्लहपुर थाने में व राजू यादव गैंगस्टर में फरार हैं। जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। बताया कि मऊ के कोपागंज थानाक्षेत्र के एकवारा गांव निवासी सीपी यादव पुत्र सुरेंद्र यादव भी काफी समय फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। इस दौरान कोतवाल संग कां. लखन प्रताप व संदीप यादव रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज