अभियान चलाकर एसडीओ ने पकड़े 4 बिजली चोर, 11 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर 78 हजार की हुई वसूली





नंदगंज। स्थानीय विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में नैसारा गांव में बुधवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चोरी से बिजली उपभोग कर रहे 4 कटियामार पकड़े गए, जिनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा 11 बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए और 3 लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया। चेकिंग के दौरान बकाएदारों से 78 हजार रुपये की वसूली भी की गई। एसडीओ ने कहा कि विद्युत बिल बकाएदार उपखंड कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन रूप से अपने बकाए बिलों को तत्काल जमा कर दें। चेताया कि ऐसा करके वो कनेक्शन कटने से बच सकते हैं। इधर टीम के नैसारा गांव में पहुंचते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। कटिया कनेक्शन व अवैध कनेक्शन वाले अपना तार उतारने लगे। अभियान में पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता बाबूनंदन, इंसाफ अली, विनोद, रविन्द्र, अशोक, भोला आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल निगम कर्मियों की लापरवाही से रोजाना बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, दूषित पानी का प्रयोग करने को लोग हुए विवश
औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम, गहन निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश >>