औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम, गहन निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश





वाराणसी। मंडल के वाराणसी- औड़िहार-जौनपुर रेलखण्ड पर औड़िहार-जौनपुर के बीच हो रहे 49 किमी दूरी के दोहरीकरण परियोजना के विभिन्न कार्यो का मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति देखी। डीआरएम बुधवार को अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं कॉशन आर्डर चेक करते हुए वाराणसी से औड़िहार जंक्शन पहुँचे। वहां से वो विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स, क्रॉस ओवर लाइन, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिग्नल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, स्टेशन सेक्शन, ब्लॉक सेक्शन, पर्याप्त दूरी के मानकों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान वो डोभी रेलवे स्टेशन पर रूके और वहां स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। वहां पर यार्ड प्लान देखा और दोहरीकरण के निमित्त इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन करके सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर दोहरीकरण के संबंध में होने वाले कार्यों यथा सिग्नलिंग, नए प्लेटफार्म, लोकेशन बॉक्स, फुट ओवरब्रिज एवं स्टेशन सीमा आदि के विषय मे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के डोभी स्टेशन के निकट बने (लो हाइट सब वे) अंडरपास का निरीक्षण किया और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की। जिसके पश्चात् विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए वो केराकत, गंगौली, मुफ्तीगंज एवं यादवेन्द्र नगर होते हुए जौनपुर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने औड़िहार-जौनपुर रेलखण्ड के रेलवे ट्रैक, ओवर हेड केबिल, हाईटेंशन क्रॉसिंग और ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया। उन्होंने औड़िहार से जौनपुर तक चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही, ताकि शीघ्र ही इस खण्ड की दूसरी लाइन पर परिचालन प्रारंभ किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अभियान चलाकर एसडीओ ने पकड़े 4 बिजली चोर, 11 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर 78 हजार की हुई वसूली
गंगा की गोद में ‘गंगापुत्र’ को मिली गंगा का मुख्यमंत्री उठाएंगे खर्च, गुल्लू को ये सुविधाएं देने उसके घर पहुंचे डीएम >>