जल निगम कर्मियों की लापरवाही से रोजाना बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, दूषित पानी का प्रयोग करने को लोग हुए विवश



नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर गांव में जल निगम कर्मचारियों की अकर्मण्यता से जगह-जगह पाइप लाइन में लीकेज हो गया है, जिसके चलते पानी तो सड़कों पर बह ही रहा है, साथ ही लीकेज द्वारा मुख्य पाइप में पहुंच रही गंदगी से मिलने वाला पानी भी दूषित हो जा रहा है। बरहपुर के कुशवाहा बस्ती में संतोष मौर्या एवं सूबेदार कुशवाहा के घर के पास विगत एक माह से सड़क पर जल निगम की पाइप फट जाने से लोगों को न सिर्फ आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सुबह शाम पानी की सप्लाई के समय उस लीकेज से काफी पानी भी बह जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप के फट जाने से कस्बे की मुख्य सड़क पर पानी जमा हो रहा है और उपभोक्ताओं के घरों तक कम फोर्स के साथ दूषित पानी भी पहुंच रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र लीकेज ठीक कराने की मांग की।