दुपहरी जेठ की और मजा सावन का, लगातार हो रही बारिश से रात में हो रहा गुलाबी ठंड का एहसास



खानपुर। बीते कई दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश इस जेठ की दुपहरी में भी सावन का एहसास करा रही है। समय से पहले हो रही इस बिना मॉनसून की बरसात के बाद अब खरीफ की बुआई का काम भी शुरू हो गया है। किसान धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई कर नर्सरी तैयार करने में जुट गए हैं। मंगलवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होने के बाद बुधवार की सुबह भी रिमझिम बारिश हुई, इसके बाद पूरे दिन मौसम एकदम सुहाना रहा। जिसके चलते लोग जेठ की चिलचिलाती गर्मी और तपन के समय में मनमोहक सावन का एहसास ले रहे थे। मौसम में इस तब्दीली होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। इस समय रातों में लोगों को अपने पंखे-कूलर को ठंड लगने के चलते बंद कर देना पड़ रहा है। हालांकि इस बूंदाबांदी के मौसम में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती के चलते लोग परेशान हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज