चाय-पान की दो गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी





खानपुर। थानाक्षेत्र के बेलहरी स्थित साई की तकिया बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने चाय पान की दो गुमटियों का ताला चटकाकर अंदर से हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगली सुबह गुमटी पर पहुंचने पर पीड़ितों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बरबसपुर निवासी मटरू यादव व बेलहरी निवासी तिलकधारी राजभर साईं की तकिया बाजार में गुमटी में चाय आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। रोज की तरह वो मंगलवार की रात दुकान बंदकर घर चले गए थे। इस बीच किसी समय चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से खाने पीने के सामान समेत सिगरेट, गुटखा आदि व बिक्री के रखे 1200 रूपयों पर भी हाथ साफ कर दिया। गुमटी पर पहुंचने पर चोरी देख दोनों के आंसू निकल पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार गुमटियों का ताला तोड़कर चोरियां हो चुकी हैं लेकिन रात में गश्त करने वाली पुलिस की लापरवाही से चोर कभी पकड़े नहीं जाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव-गांव जाकर किया टीकाकरण, लोगो को किया जागरूक
दुपहरी जेठ की और मजा सावन का, लगातार हो रही बारिश से रात में हो रहा गुलाबी ठंड का एहसास >>