गांव-गांव जाकर किया टीकाकरण, लोगो को किया जागरूक





जखनियां। क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेन्द्र यादव के निर्देशन में मंगलवार को स्वास्थ्य टीम क्षेत्र के पदुमपुर, खेताबपुर, घटारो आदि गांवों में पहुंची और शिविर लगाकर टीकाकरण किया। प्रभारी ने बताया कि टीम द्वारा लोगों को टीकाकरण के बाबत जागरूक किया गया और टीकाकरण को सुरक्षित बताते हुए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने केंद्रों का निरीक्षण किया। बताया कि सीएचसी समेत सभी कैंपों में 315 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 267 की जांच की गई। इस मौके पर मानवेन्द्र पाण्डेय, एएनएम ममता सिंह, प्रतिमा राय, मालती यादव, आशा विद्या देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षक से खंड शिक्षा अधिकारी बनीं प्रीति गोयल, सादात में पहली तैनाती लेते ही एक्शन में दिखीं बीईओ
चाय-पान की दो गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी >>