शिक्षक से खंड शिक्षा अधिकारी बनीं प्रीति गोयल, सादात में पहली तैनाती लेते ही एक्शन में दिखीं बीईओ



बहरियाबाद। सादात के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नवागत बीईओ प्रीति गोयल ने मंगलवार को सादात बीआरसी कार्यालय पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब तक वाराणसी स्थित एक स्कूल पर बतौर शिक्षिका तैनात प्रीति गोयल की बतौर खंड शिक्षा अधिकारी, पहली तैनाती है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों संग बैठक किया और आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप, ऑपरेशन कायाकल्प को पूरी तरह से लागू करना है। कहा कि स्कूलों के पूर्ण रूप से खुल जाने के बाद स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति तय करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके अलावा अभी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें। किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व बीईओ राजेश सिंह का 11 जून को सैदपुर के लिए स्थानांतरण हो गया था। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, प्रधानाध्यापक सुभाष यादव, संतोष कुमार सिंह, रामअवध यादव, सूर्यप्रताप सिंह, पीयूष सिंह, सतीश सिंह, अजय तिवारी, सुधांशु सिंह, जावेद अंसारी, सुशील चौबे, अमृत चतुर्वेदी, राजन आदि रहे।