प्रतापगढ़ में खबर संकलन को गए पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, सरकार को घेरा





जखनियां। प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की खबर संकलन के दौरान हुई हत्या पर पत्रकार जगत हतप्रभ होने के साथ आक्रोशित भी है। इस बाबत मंगलवार को बाजार स्थित स्कूल पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक हुई। जिसमें शोक प्रकट करते हुए मृत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारों ने हत्या पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण और देश का चौथा स्तंभ होता है और अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कलम से आवाज उठाता है और पथ से भटक रहे समाज को सही दिशा देने का काम करता है। लेकिन प्रशासन व शासन की नाकामी के चलते पत्रकार की यही निष्पक्षता उसके जान की दुश्मन बन जाती है और समाज के दुश्मन उसकी जान तक ले लेते हैं और सरकार देखती रह जाती है। कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है, जिसके चलते पत्रकारों की जानें जा रही हैं। पत्रकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता खतरे से जूझ रही है। ऐसे में सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए। उन्होंने मृत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम जायसवाल, रमेश यादव, गौरी शंकर पांडेय, भुवनचंद जायसवाल, संजय चौबे, चंद्रकेश साहू, रमेश सोनी, गोपाल पांडेय, अनिल चौबे, अखिलेश मिश्र, हसन इकबाल, अजीत यादव, कमलेश यादव, उग्रसेन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22वें शहादत पर नम आंखों से दी गई कारगिल के अमर शहीद व सेना मेडल विजेता को श्रद्धांजलि, भावुक हुए पिता
दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से गायब हुई नालियां, सड़कों पर पानी फैलने से गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, लोग हो रहे घायल >>