22वें शहादत पर नम आंखों से दी गई कारगिल के अमर शहीद व सेना मेडल विजेता को श्रद्धांजलि, भावुक हुए पिता
बिरनो। कारगिल में अमर शहीद व सेना मेडल विजेता कमलेश सिंह की याद में मंगलवार को 22वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान स्थानीय थाने के सामने स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिरनो थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि 1999 में आज ही के दिन रात के 9 बजे कारगिल के टाईगर हिल पर देश की रक्षा करते हुए जिले के वीर सपूत कमलेश सिंह शहीद हो गए थे। उनकी शहादत आज भी हमारे लिए आदर्श है और युवाओं के प्रेरणादायक है। कहा कि शहीदों की धरती गाजीपुर का नाम रोशन करने वाले कमलेश सिंह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। कहा कि मातृभूमि के लिए शहीद होने का गौरव बिरले लोगों को ही मिलता है। इस दौरान सभी ने शहीद की प्रतिमा को सलामी भी दी। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे पिता कैप्टन अजय नाथ सिंह शहीद बेटे को याद कर भावुक हो गए। इस मौके पर शहीद के बड़े भाई रामशब्द सिंह व लोहा सिंह समेत पूर्व मंत्री डॉ. रमाशंकर राजभर, अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजन सिंह, ईश्वरानन्द शुक्ला, मन्नू राजभर, सुभाष राम, राजकुमार सिंह, रामलाल प्रजापति, ग्राम प्रधान लल्लन सिंह, कार्तिक कुमार आदि रहे। आभार योगेश सिंह ने प्रकट किया।