दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से गायब हुई नालियां, सड़कों पर पानी फैलने से गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, लोग हो रहे घायल





जखनियां। स्थानीय कस्बे में दो दिनों से लगातार रिमझिम बारिश होने से पूरे कस्बे में कीचड़ का आलम हो गया है। जिसके चलते आमजन का आवागमन भी दूभर हो गया है। सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से आमजन को आवागमन में भारी समस्या हो रही है। वहीं कस्बे की सड़कें टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। परसुपुर से चौजा तिराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, तहसील गेट आदि के पास स्थित सड़कें टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं और उसमें पानी जमा हो चुका है। उक्त मार्गों पर सड़क से अंजान दुपहिया चालक गड्ढों में गिरकर आए दिन गिरकर चोटित हो जाते हैं। वहीं कस्बे के घरों के पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियां भी पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार होकर खराब हो चुकी हैं। जिससे पानी सड़क पर बहता है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कुछ नहीं हो सका। सड़क के खराब होने से अब बाहरी ग्राहक भी बाजार में आने से कतराने लगे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रतापगढ़ में खबर संकलन को गए पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, सरकार को घेरा
उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रधानों व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, परिषदीय स्कूलों में 18 बिंदुओं पर होंगे काम >>