सियासी विरोधियों के एक साथ आने से बदल रही सादात ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तस्वीर, महापंचायत व सम्मान समारोह के आयोजन में जुटे लोग





बहरियाबाद। क्षेत्र के सलेमपुर बघाॅई गांव स्थित भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह यादव के आवास पर बुधवार को सादात ब्लाक के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानो के सम्मान में सम्मान समारोह एवं महापंचायत का आयोजन किया गया। समारोह में सादात ब्लाक के लगभग 80 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, दर्जनों ग्राम प्रधानो व जिला पंचायत सदस्यों सहित भाजपा, सपा व बसपा के वरिष्ठ नेता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अम्बेडकर, लोहिया व दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। संतोष यादव द्वारा निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह होकाडू, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, सादात के प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसमुझ यादव, अरविंद सिंह सहित उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। संतोष यादव ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर सादात के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी का एक मत व एक जुट होना आवश्यक है। समारोह में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य रामकिशुन सोनकर, संदीप सिंह सोनू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंदन यादव, अशोक पाण्डेय, मनीष यादव,रघुवंश सिंह पप्पू, रामनरेश यादव, परमेश यादव, अब्दुल खालिक,रमेश यादव, अजय सहाय, अंसारी उर्फ गुड्डू , आमिर सिद्धिकी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजकिशोर यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हत्या करके आत्महत्या दर्शाने को पेड़ से टांग दी गयी थी पशु विक्रेता की लाश, ससुरालियों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस
विधायक सुभाष पासी के सीएचसी व महिला अस्पताल के दौरे में मिला खामियों का अंबार, विधायक पत्नी रीना सुभाष पासी ने महिला अस्पताल को लिया गोद >>