हत्या करके आत्महत्या दर्शाने को पेड़ से टांग दी गयी थी पशु विक्रेता की लाश, ससुरालियों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस


बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव के कुटिया कब्रिस्तान पर विगत शुक्रवार की सुबह जंगली पेड़ से लटके मिले शव के शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला आत्महत्या की बजाय हत्या की ओर इशारा कर रहा है। आखिर हत्या क्यूं और किसने किया यह पुलिस की जांच का विषय है। हांलाकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चकफरीद गांव स्थित ससुराल में रह रहे कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी मृतक कलाम कुरैशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मात्र ढाई फुट उंचाई से लटकती मिली लाश के मामले में ससुराली जनों सहित लगभग आधा दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की आशंका में शनिवार की देर शाम को मृतक के भाई इस्लाम कुरैशी व कई अन्य न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे। गौरतलब है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों में यह चर्चा जोरों पर रही कि यह आत्हमत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होता है? थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से मौत की पुष्टि हुई है। बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। आगे जांच की जा रही है। वहीं हत्या के इतने एंगल दिखने के बावजूद साले द्वारा बार बार घटना को आत्महत्या बताना किसी के गले से नहीं उतर रहा था। कुछ ने दबे मुंह से हत्या में उसे भी संदिग्ध बता दिया।