गुटखा खरीदने के विवाद में गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार


नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार की देरशाम गुटखा खरीदने के दौरान हुए विवाद में नाहक ही गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मय तमंचा 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। गुरूवार की शाम को सिहोरी निवासी कल्लू को उसी गांव के बदमाश विजेंद्र कुमार पुत्र चंद्रमा राम ने किसी बात पर गोली मार दी थी। संयोगवश गोली उसके गले को छूती हुई निकल गई। जिससे वो बाल-बाल बच गया था। इस मामले में उसकी तहरीर पर पुलिस उसकी तलाश में थी। इस बीच शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी रामपुर बंतरा तिराहे पर मौजूद है। जिसके बाद एसआई दयाराम मौर्य ने कां. सूरज संग उसे धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज