8 दिनों के संघर्ष के बाद मौत से हार गई किशोरी, बिलख रहे परिजन


खानपुर। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर छपरा निवासिनी किशोरी 8 दिनों बाद आखिरकार मौत से हार गई और उसने दम तोड़ दिया। वो सर्पदंश के चलते अचेत हाल में थी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खानपुर के तुलसीपुर छपरा निवासिनी आंचल कुमारी 12 पुत्री राजनारायण बीते 4 जून की रात अपनी मां के साथ घर में जमीन पर सो रही थी। इस बीच किसी समय उसके गले में सांप ने काट लिया। रात में किसी को पता न चलने के कारण अगली सुबह तक उसकी हालत खराब हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर तत्काल सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल लाए। लेकिन पूरी रात जहर उसके पूरे शरीर समेत दिमाग में भी फैल चुका था और वो अगले कई दिनों तक अचेत रही। इस बीच उसे होश आया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते उसका शव लेकर चले गए। मृतक का पिता मजदूरी करके भरण पोषण करता था।