टीकाकरण को गांव-गांव पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, लोगों में दिख रही जागरूकता


जखनियां। क्षेत्र में टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी टीमों ने गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कवला, जखनियां आदि गांवों में जाकर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। बताया कि सीएचसी सहित विभिन्न गांवों में कुल मिलाकर 374 लोगों को टीका लगाया गया व 391 की जांच की गई। इस मौके पर मानवेन्द्र पाण्डेय, एएनएम ममता सिंह, प्रतिमा राय, इन्द्रदेव यादव, मालती यादव, आशा विद्या देवी, प्रधानाध्यापक हरिकेश कुशवाहा, उमाशंकर यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज