दुकान से गुटखा खरीदने में हुआ विवाद तो बदमाश ने युवक को मार दी गोली, हुआ ऐसा


नंदगंज। थानाक्षेत्र के सिहोरी स्थित बस्ती में गुरूवार की देर शाम दुकान से गुटखा खरीदते समय युवकों के बीच हुए विवाद में मनबढ़ ने अवैध तमंचा निकालकर युवक पर फायर कर दिया। संयोग अच्छा था कि गोली युवक के गर्दन को छूते हुए निकल गई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। चिलार निवासी कल्लू 20 पुत्र सहोदर अपनी मौसी के सिहोरी स्थित घर पर रहता है। गुरूवार की शाम को वो गांव में ही एक दुकान पर गुटखा लेने गया था। तभी वहां मौजूद बदमाश बृजेंद्र से उसकी किसी बात पर बहस हो गई। जिसके बाद बदमाश ने तमंचा निकालकर कल्लू को गोली मार दी। गोली कल्लू के गर्दन को छूते हुए निकल गई। इधर गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके बाद बदमाश फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। वहीं घायल का उपचार न्यू पीएचसी में कराया गया। एसओ ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।