लालसा इंटरनेशनल स्कूल का बड़ा फैसला, शहीद आश्रितों व गरीबों को मुफ्त शिक्षा देने का किया ऐलान, 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा भी हुए संपन्न





बहरियाबाद। क्षेत्र के प्रतिष्ठित लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई द्वारा निर्देश मिलनेके बाद शुक्रवार को 12वीं कक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। इस बाबत लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक वासुदेव सिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 12 की शेष बची हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई गई हैं। बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रोन्नत कर दिए जाने के बाद अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं को ऑनलाइन ढंग से कराने का निर्देश मिला था। बताया कि विद्यालय में नए प्रवेश की व्यवस्था भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर दी गई है। बताया कि प्रवेश के लिए किसी भी कार्य दिवस पर अभिभावक विद्यालय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं लालसा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही कोरोना महामारी ने शिक्षा जगत को बहुत प्रभावित कर दिया है। इससे छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक एवं संस्था से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को नुकसान पहुंचा है। श्री यादव ने बताया कि हमने अपने संस्थानों के शिक्षकों एवं सभी सदस्यों व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विचार विमर्श किया है। जिसके बाद सभी के सलाह पर शिक्षण संस्थान ने यह संकल्प लिया है कि अब से शहीदों, गरीबों और असहायों के बच्चों को हमारे स्कूल में निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। बताया कि संस्था में डी. फार्मा, बी. फार्मा, पॉलिटेक्निक, डीएलएड व बीएड की कक्षाओं में भी प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इस दौरान श्री यादव ने सभी से अपील किया कि इस कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाएं और महामारी को खत्म करने में अपना सहयोग दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्यमंत्री के सीएचसी को चमकाएंगीं 24 टीमें, दोहरे राष्ट्रीय मानदंडों पर किया जाएगा तैयार
दुकान से गुटखा खरीदने में हुआ विवाद तो बदमाश ने युवक को मार दी गोली, हुआ ऐसा >>