एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी प्रोन्नत होकर हुए स्थानांतरित, दी गई भावभीनी विदाई



जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित एलआईसी की सेटेलाइट शाखा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीएस यादव को प्रोन्नत कर उनका स्थानांतरण वाराणसी के मंडल कार्यालय में हो गया है। जिसके बाद शुक्रवार को विदाई समारोहका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक विजय पाल ने कहा कि श्री यादव अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार व निष्पक्ष रहते हुए कार्य में जुटे रहे। बताया कि 11 माह के कार्यकाल के दौरान सभी को काफी कुछ सीखने को मिला। इस दौरान शाखा में आए अभिकर्ताओं व विकास अधिकारियों को बदलते परिवेश में कार्य करने की सीख भी दी। कहा कि श्री यादव ने बेहद अल्प समय में ही शाखा के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए अपने कार्यों के प्रति सच्ची निष्ठा रखी। उनकी सोच रही कि संस्थान ही सर्वोपरि है। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र यादव, राम प्रताप पांडेय, सीएलआइए सतीश जायसवाल, अशोक यादव, सुनील जायसवाल, कन्हैया यादव, विनोद यादव, कृष्ण कुमार पांडेय, लाल बहादुर सिंह, पिंटू सिंह, रामू आदि रहे।