बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला जूलुस, रास्ते में ही पुलिस ने रोका



जखनियां। स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को लेकर जखनियां बाजार में जुलूस निकाला गया। जुलूस रेलवे स्टेशन के महावीर चक्र विजेता स्व. रामउग्रह पांडेय की प्रतिमा से शुरू होकर उत्तरी केबिन तक पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय को रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान देवनारायण सिंह ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में सरकार भारी इजाफा कर रही है। कहा कि न तो कीमतें कम हुईं और ना ही महंगाई कम हुई। कहा कि बेरोजगारी में भी सरकार नंबर वन है। इसके अलावा किसानों के लिए काला कानूनों को भी वापस नहीं लिया जा रहा है। कहा कि इस लड़ाई को हम लोग जारी रखेंगे और मोदी व योगी सरकार को खदेड़कर ही दम लेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष सर्वानंद चौबे, अनिल कुमार सिंह, मोहन राजभर, अजय शंकर पाठक, अरुण कुमार लाल, अमित पांडेय, ओमप्रकाश गिरि, श्रीपति राम, राममूरत कुशवाहा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी आदि रहे।