अपने 73वें जन्मदिन पर उठाया निःशुल्क रसोई का खर्च, 125 गरीबों को खिलाया सब्जी व पुलाव



जखनियां। सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां द्वारा चौजा तिराहे पर संचालित निःशुल्क मातृभूमि रसोई में शुक्रवार को संगठन के सदस्य व धामूपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह धक्का ने अपने 73वें जन्मदिन पर भोजन बनवाया। जिसमें कटहल की सब्जी व पुलाव गरीबों में वितरित कराया गया। इस दौरान रसोई में 125 गरीबों ने भोजन किया। संगठन के उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने बताया कि कोविड काल में भी भोजन को पूरी सुरक्षा व सेनेटाइजेशन के साथ बनाया जा रहा है। बताया कि बीते 9 माह से इस रसोई में हर कोई बिना किसी भेदभाव के भोजन कर रहा है। इस मौके पर जितेन्द्र तिवारी, मुकेश मौर्य, प्रदीप पटेल, रामजी मिश्र, अरविन्द यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज