नगर में विद्युत समस्याओं के निस्तारण को उद्योग व्यापार समिति ने एक्सईएन को सौंपा पत्रक





सैदपुर। उद्योग व्यापार समिति का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान से मिला। पत्रक सौंपकर मांग की कि विद्युत से जुड़ी नगर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाए। विनीत जायसवाल ने कहा कि नगर में कई जगहों पर तार व पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। आए दिन तार टूटने से घंटों आपूर्ति बाधित होती है। रात में लाइनमैन की तैनाती उपकेंद्र पर होने से परेशानी होती है। कई जगहों पर पोल न होने से तार काफी नीचे लटका है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। नगर में लगे पोल जड़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उसे बदला जाए। अधिशासी अभियंता ने जेई एसडीओ व जेई को निर्देशित किया कि जर्जर तारों को बदला जाए। पोल लगाने हेतु स्टीमेट बनाकर दें। साथ ही रात में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से होने के लिए रात में लाइनमैनों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि दो लाइनमैन की ड्यूटी रात में लगाई जाए। इस व्यवस्था को आज से ही लागू किया जाए। इस मौके पर पंकज श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, सोनू जायसवाल, राजेश मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क पार कर रही गाय से टकराई बाइक, घायल युवक को सीओ ने पहुंचवाया अस्पताल
हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक में पास हुए 21 करोड़ के विकास प्रस्ताव, सेवा शुल्क व ब्याज पर बोर्ड ने नगरवासियों को दी ये राहत >>