जिले से दूर रहकर भी गाजीपुर के बारे में सोचते हैं मनोज सिन्हा, जिले के लिए भेजे 25 कंसंट्रेटर



गाजीपुर। जिले में विकास पुरुष के नाम से प्रख्यात पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भले ही जिले से दूर हों लेकिन उनका दिल आज भी गाजीपुर के लिए ही धड़कता है। चुनाव में हारने के बावजूद मनोज सिन्हा जिले के लोगों के बारे में सोच रहे हैं। कोरोना काल में जिले में हुई ऑक्सीजन व कंसंट्रेटर की किल्लत को देखते हुए उपराज्यपाल ने जिले में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा है। उक्त कंसंट्रेटर को भाजपा गाजीपुर द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा उनके द्वारा पूर्व में बतौर मंत्री जिले, के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा जनता की स्वास्थ सेवा के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 3 मेडिकल सचल वैन भी उपलब्ध कराया था, उनमें भी 3 कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी 25 कंसंट्रेटर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया गया है। उन्हें विभिन्न सीएचसी व पीएचसी पर लगाया जाएगा। बताया कि मेडिकल वैनों को दिए गए कंसंट्रेटर की लागत 10 लाख रूपए है। एलजी द्वारा इस तरह के कार्य के बाद जिले में उनकी तारीफों के दौर फिर शुरू हो गए हैं। विरोधी भी उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सिद्धार्थ राय, राजेश भारद्वाज, डॉ. डीपी सिन्हा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, कमलेश बिंद, सुनील यादव आदि रहे।