गाजीपुर तक पहुंचा कुमार विश्वास का सेवा संगठन, सिर्फ एक ट्वीट पर सादात पहुंचा कुमार विश्वास कोविड किट





सादात। आम आदमी पार्टी पूर्व नेता व देश के मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास द्वारा संचालित डॉ. कुमार विश्वास ट्रस्ट अब गाजीपुर में भी पहुंचकर जनसेवा में जुड़ चुका है। ट्रस्ट द्वारा संचालित अभियान ‘गांव बचाओ देश बचाओ’ के तहत सादात के उत्साही युवक भी इस ट्रस्ट से जुड़ गए हैं। इसी क्रम में विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं की टीम ने हुरमुजपुर गांव में जरूरतमंदों तक ट्रस्ट के कोविड किट का वितरण किया। इस दौरान कोविड केयर शिविर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी और मास्क वितरित किया। कहा कि मास्क के नियमित प्रयोग से कोरोना संक्रमण पर काफी नियंत्रण है। इसे आगे भी लगाते रहने की जरूरत है। इस मौके पर शिवराज सिंह, मुकुल पांडेय, सत्यजीत, आशु, अजीत, अंशु, प्रिंस, सुरेंद्र सिंह प्रधान, रजत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना काल में एंबुलेंस में ही प्रसव कराने वाले ईएमटी व पॉयलट को मिला तत्परता का ईनाम, संस्था द्वारा दिया गया चेक
जिले से दूर रहकर भी गाजीपुर के बारे में सोचते हैं मनोज सिन्हा, जिले के लिए भेजे 25 कंसंट्रेटर >>