रफ्तार का कहर : पिकअप के रौंदने से अधेड़ की मौत, ग्राम प्रधान का लड़ चुका था चुनाव





खानपुर। थानाक्षेत्र के बहुरा निवासी अधेड़ को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचलकर मार डाला और फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बहुरा निवासी रामपलट यादव 50 पुत्र रामलाल यादव बीते पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के दावेदार थे लेकिन चुनाव में हार गए थे। शुक्रवार की देरशाम वो चंदवक बाजार गए थे और बाइक से वापस लौट रहे थे। इस बीच आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और वाराणसी की तरफ फरार हो गई। घटना में रामपलट की मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी उषा देवी रोते-रोते अचेत हो जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 4 भाईयों में सबसे बड़े रामपलट 2 पुत्र समेत 3 पुत्रियां छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले से दूर रहकर भी गाजीपुर के बारे में सोचते हैं मनोज सिन्हा, जिले के लिए भेजे 25 कंसंट्रेटर
अब कोविड टीकाकरण में कोटेदार भी करेंगे सहयोग, यूनीसेफ द्वारा दिया गया प्रशिक्षण >>