विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा विकास संघ ने रोपे पौधे, मॉनसून में चलाएगी पौधरोपण अभियान





सैदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को पूरे जिले में जगह-जगह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के हसनपुर में युवा विकास संघ के तत्वावधान में आम, पीपल, नीम, पाकड़, अशोक आदि के करीब 50 पौधे रोपे और लोगों से भी अपील किया। अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही धरती को बचाया जा सकता है। कहा कि इस मानसून में संगठन द्वारा भारी संख्या में पौधे रोपे जाएंगे। इस मौके पर सोनू विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, विवेक, राहुल आदि रहे।
...........................
इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित संजय वन पार्क में वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा शीतला प्रसाद, वन रक्षक अरविंद यादव, भारत जागृति फाउंडेशन व उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, सचिन जायसवाल, टोनू जायसवाल, अजय वर्मा, राजहंस जायसवाल, शुभम मोदनवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्राइम ब्रांच व सादात पुलिस की बड़ी सफलता, 4 बड़े शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध शराब व तमंचा बरामद
योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर छात्रों ने जताया विरोध, कहा - ‘इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता’ >>