क्राइम ब्रांच व सादात पुलिस की बड़ी सफलता, 4 बड़े शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध शराब व तमंचा बरामद


सादात। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार की रात 4 शराब तस्कर अवैध तमंचे व शराब संग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय सूचना के आधार पर सादात थानाध्यक्ष रामआसरे राय के साथ महमूदपुर बाजार स्थित पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बोलेरो व बाइक सवार को रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और उसमें व बाइक पर मौजूद कुल 4 तस्करों को गिरफ्ता कर लिया। तलाशी में बोलेरो में से 45 पेटी अवैध अपमिश्रित देशी शराब बरामद हुआ। वहीं एक बदमाश के पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। उन्होंने अपना नाम सैदपुर के बोझवापुर निवासी किशन देव यादव, ककरहीं निवासी सोनू यादव, आजमगढ़ के डिहवां स्थित मोकलपुर निवासी फूलबदन व मेहनाजपुर के लालमउ निवासी सोनू कुमार बताया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया।