योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर छात्रों ने जताया विरोध, कहा - ‘इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता’



गाजीपुर। प्रदेश भर के सभी प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर जमकर अभियान चलाया। प्रतियोगियों का कहना है बीते 4 सालों में योगी सरकार रोजगार देने में विफल रही है। कोई भर्तियां आयी नहीं और जो आयीं भी तो वो न्यायालय में फंस गईं। कहा कि अधीनस्थ चयन आयोग सबसे विफल रहा, लेखपाल पद की भर्ती 4 साल में अब तक नहीं आ सकी। इसके अलावा यही हाल बेसिक शिक्षा परिषद का भी है। बीते 2 साल से प्रशिक्षु भर्ती की माँग कर रहे हैं, लेकिन सरकार विज्ञापन जारी करने में असफल रही। कहा कि यही हाल हर विभाग में है। जिसके चलते प्रतियोगी छात्र अब मानसिक अवसाद में आ चुके हैं। ऐसे में ऐसे असफल मुख्यमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस से ज्यादा बेहतर रूप में नहीं मनाया जा सकता। कहा कि कुछ दिन पहले भी प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने मुंडन कराकर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया था। इस मौके पर सुनील यादव, राहुल यादव, विनीत श्रीवास्तव, विशु, गणेश, अवनीश, पंकज मिश्रा आदि रहे।