ट्रेन के सामने कूदकर प्रधान के व्यवसायी भाई ने दी जान, मचा कोहराम





सादात। थानाक्षेत्र के कनेरी स्थित रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की रात प्रधान के भाई अधेड़ व्यवसायी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रात में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने पहुंचाया और अगले दिन पीएम को भेजा। सैदपुर के भितरी धुआर्जुन के हरसिंगपट्टी निवासी रामप्यारे भारद्वाज 40 पुत्र किशोरी गांव में ही स्कूल के पास दुकान करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसका भाई बबलू बीते चुनाव में ग्राम प्रधान बना है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात में वो खाना खाकर गया और फिर वापस नहीं आया। इस बीच रात करीब 8 बजे उसने कनेरी में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण नहीं स्पष्ट हो सका है। इधर उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक 5 पुत्रियों समेत 1 पुत्र को छोड़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या पूर्व में ही लिख दी गई थी सिधौना कांड की पटकथा? किसी की राजनैतिक महत्वाकांक्षा में बलि का बकरा बना ये बड़ा नेता, घटना की आ रही ऐसी तस्वीर
क्राइम ब्रांच व सादात पुलिस की बड़ी सफलता, 4 बड़े शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध शराब व तमंचा बरामद >>