ताला चटकाकर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर, नहीं लगा सुराग





रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मकान का ताला चटकाकर अंदर से लाखों के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गांव निवासी दीपनारायण सिंह परिवार के साथ रहते थे। रोज की तरह शुक्रवार की रात में खाना खाकर सभी अपने कमरों में सो गए थे। इस बीच किसी समय घुसे चोरों ने कमरे का ताला चटकाकर अंदर से करीब 6 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन घटना के बाबत पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया तो कुछ दूर खेतों में टूटे बक्से मिले। पीड़ित ने बताया कि कमरे से चोरों ने करीब 6 लाख के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया है। इस बाबत उन्होंने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर सड़क पर जान हथेली पर रहती हैं जिंदगियां, विरोध प्रदर्शनों के बावजूद विभाग है उदासीन
नाली के विवाद को लेकर लाठी-डंडा लेकर दो पक्ष आमने-सामने, 12 घायल >>