कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था देखने पहुंचे एसडीएम, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जताया संतोष



जखनियां। कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था देखने के लिए उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने कस्बा स्थित सीएचसी समेत सादात व मनिहारी पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांने चिकित्सक, कर्मचारी, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, कोविड जांच आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही संसाधनों की आवश्यकता के संबंध में पूछताछ की। बताया कि मनिहारी पीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डीएम द्वारा सार्थक प्रयास किया गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन के निर्देश के क्रम में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। लोगों से अपील किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर जांच के साथ ही टीकाकरण कराएं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज