घर में अकेली युवती संग युवक ने किया दुष्कर्म, एक दिन पूर्व ही गुजरात से आया था घर





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को घर में अकेली युवती संग गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गुजरात में रहकर नौकरी करता है। आरोपी अभी गुरूवार को ही गुजरात से वापस आया है। बकौल युवती, गुरूवार की रात उसके परिजन गांव में किसी के घर मौत होने पर दुःख व्यक्त करने गए थे। जिसके चलते युवती घर में अकेली थी। उसका आरोप है कि इस बीच गुजरात से आया युवक उसे अकेली देख घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इसके बाद वो फरार हो गया। परिजनों के वापिस आने पर युवती ने उन्हें पूरी बात बताई, जिसके बाद शुक्रवार थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। युवती को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी राख, भैंस झुलसी
शादी होने के बाद किया दुष्कर्म और दहेज न मिलने पर तोड़ दी शादी, युवती लगाया शिक्षक पर आरोप >>