चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी राख, भैंस झुलसी
बिरनो। थानाक्षेत्र के बीरबलपुर मठिया गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे पूरी गृहस्थी का सामान राख हो गया। वहीं अंदर बंधी भैंस झुलस गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव निवासी कैलाश राजभर झोपड़ी के पास परिवार के साथ रहते थे। झोपड़ी के अंदर भैंस बंधी थी। इस बीच अंदर रखे चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगी। ये देख शोर मचाते हुए ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू किया। घटना में भैंस झुलस गई, वहीं करीब 6 कुंतल अनाज नष्ट हो गया। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज