शादी होने के बाद किया दुष्कर्म और दहेज न मिलने पर तोड़ दी शादी, युवती लगाया शिक्षक पर आरोप
कर्नलगंज। थानाक्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक द्वारा शादी तय होने के बाद युवती संग कई माह तक दुष्कर्म करने व शादी की तारीख नजदीक आने पर दहेज न मिलने पर शादी तोड़ देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवती ने ऑनलाइन शिकायत की है। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर निवासी शिक्षक बहराइच के विश्वेश्रगंज स्थित सरकारी स्कूल में तैनात है। ऑनलाइन शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते जनवरी में उसके पिता व अन्य लोग उसकी शादी के लिए उसके घर गए थे। जिस पर वो युवती को देखने के लिए उसके घर आया और शादी के लिए राजी हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि 7 मई को शादी तय हो गई। इसके बाद आरोपी युवती के साथ फोन पर बात करने लगा और शादी करने की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाने लगा। उसने आरोप लगाया कि शादी के एक सप्ताह पूर्व उसने दहेज में दो लाख रूपया, बाइक व सोने की अंगूठी मांगी और पिता द्वारा न दे पाने पर शादी से इंकार कर दिया और किसी और से शादी करने जा रहा है। इस बाबत कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।