देखते ही देखते दो वर्गों की लड़ाई में बदल गई बच्चों की मारपीट, दो दर्जन घायल, संवेदनशील स्थिति देख पुलिस तैनात





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के सिहानी गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में बच्चों के बीच शुरू हुई मारपीट कुछ ही देर में दो वर्गों के बीच की गंभीर मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए एसपीआरए व एसडीएम समेत सीओ कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गांव निवासी इस्माइल के पक्ष के बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में जुटे थे। इस बीच वहां जयप्रकाश के पक्ष का युवक चारपहिया लेकर सीखने पहुंचा और फील्ड को खाली करने को कहा। जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में बात दोनों के परिजनों को पता चली वो लाठी डंडा लेकर एक दूसरे के सामने जुट गए और मारपीट दो वर्गों के बीच की हो गई। घटना में दोनों पक्षों से दो दर्जन लोग घायल हो गए। इधर सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दो वर्गों के बीच का संवेदनशील मामला होने के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विवाहिता नर्स की संदिग्ध मौत के मामले पति समेत 5 ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी राख, भैंस झुलसी >>