विवाहिता नर्स की संदिग्ध मौत के मामले पति समेत 5 ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस





सादात। थानाक्षेत्र के कटयां गांव में गुरूवार को संदिग्ध हाल में विवाहिता नर्स की मौत के मामले में परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। गौरतलब है कि गुरूवार को कटयां निवासिनी रोशनी देवी 24 पत्नी विजय कुमार की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। वो वाराणसी के निजी अस्पताल में नर्स थी। आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के हरदासपुर निवासिनी रोशनी ने 8 माह पूर्व उसने अपने प्रेमी विजय कुमार के साथ परिजनों की मर्जी खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। हालांकि शादी के बाद मायके पक्ष ने भी शादी को स्वीकार कर लिया था और सब कुछ ठीक हो गया था। इस बीच उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मायके पक्ष का आरोप है कि नर्स की नौकरी छोड़कर घर पर न रहने के चलते ससुरालियों ने रोशनी की हत्या कर दी है। इस मामले में पिता हरिनाथ ने पति समेत 5 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राम आसरे ने बताया कि मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 दिनी बारिश ने मचाया कहर, सब्जियां हुई चौपट तो धान की बेहन व जुताई के लिए वरदान बनी बेमौसम बारिश
देखते ही देखते दो वर्गों की लड़ाई में बदल गई बच्चों की मारपीट, दो दर्जन घायल, संवेदनशील स्थिति देख पुलिस तैनात >>