सड़क पर आवारा भैंस से टकराए बाइक सवार युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर





कर्नलगंज। परसपुर थानाक्षेत्र के नंदौर बहती पुरवा के पास देर रात में सड़क पर घूम रही भैंस से टकराकर 3 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। क्षेत्र के सकरौर चौबेपुरवा निवासी रामकुमार तिवारी 35 पुत्र वीरेंद्र तिवारी, पांडेयपुरवा निवासी मोनू पांडेय 24 पुत्र अयोध्या व दुरौनी निवासी बृजबिहारी पांडेय पुत्र कमलेश देररात में बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच सामने अचानक भैंस आ गई। जिससे बाइक टकरा गई और सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पसका चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन रामकुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दोस्त-दोस्त ना रहा.......सुनसान फॉर्म हाऊस में जिगरी यार को बुलाकर छूरे से कर दिया लहूलुहान, हालत गंभीर
कुत्तों ने संरक्षित जीव हिरण को नोचकर मारा, ग्रामीणों की कोशिश के बावजूद नहीं बची जान >>