कुत्तों ने संरक्षित जीव हिरण को नोचकर मारा, ग्रामीणों की कोशिश के बावजूद नहीं बची जान





कर्नलगंज। भारत में संरक्षित जीव का दर्जा प्राप्त हिरण को कुत्तों ने नोचकर मार डाला। जिसके बाद जिम्मेदारों ने शव को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र के चंगेरिया गांव में एक हिरण शिकारी कुत्तों के हाथ लग गया और कुत्तों ने उसे नोचकर घायल कर दिया। कुत्तों का हमला देख ग्रामीण उसे बचाने को दौड़े और उपचार की कोशिश की लेकिन हिरण की मौत हो गई। इस बाबत सूरज अवस्थी ने बताया कि हमने हिरण को कुत्तों से बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल न हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क पर आवारा भैंस से टकराए बाइक सवार युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर
ग्राम प्रधान व सचिव ने गांव को कराया सेनेटाइज, दवा का हुआ छिड़काव >>