सादात : ट्रेन के सामने कूद अज्ञात युवक ने की आत्महत्या, नहीं हुई शिनाख्त





सादात। थानाक्षेत्र के सवास गांव के पास सोमवार को तड़के रेलवे लाइन पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और थाने लाकर शिनाख्त की कोशिश की। न होने पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर शव को मर्चरी भेज दिया। सवास गांव में पटरी पर क्षत विक्षत लाश मिली। युवक करीब 40 साल का लग रहा था। उसने सफेद शर्ट व हाफ लोवर काले रंग का पहना था। कुछ ही दूर एक साइकिल भी पड़ी थी। जिसे देखहर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि इसने आत्महत्या की होगी। थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मारपीट में शामिल बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, बाकियों की हो रही तलाश
जमीन के चक्कर में सगे खून ने पार कर दी हद, बड़े भाई को घेरकर छोटे भाई व भतीजों ने जिंदा फूंका, मौत के पूर्व दिया बयान >>