गड्ढे में फंसा सिलिंडर लदे वाहन का पहिया, आवागमन ठप, जेसीबी ने साफ किया रास्ता





भीमापार। क्षेत्र के भीमापार बाजार स्थित तिराहे पर सोमवार की सुबह सिलिंडर लादकर जा रहा ट्रक गड्डे में फंस गया। जिससे आवागमन ठप हो गया। घंटों बाद जेसीबी से रास्ता साफ कराया गया। सोमवार की सुबह इंडेन गैस का सिलिंडर लादकर एक ट्रक भीमापार की तरफ जा रहा था। तभी भीमापार तिराहे पर पहिया गड्ढे में फंस गया। जिससे ट्रक वहीं फंस गया। तिराहा होने के चलते वहां दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया। काफी देर बाद जेसीबी से मिट्टी हटाकर ट्रक को निकालकर आगे रवाना किया गया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात टैंकर की टक्कर से लबे रोड टूटकर गिरा विद्युत पोल, घंटों बाधित रहा मार्ग, आपूर्ति बाधित होने से जीवन नारकीय
कोरोना काल में मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा, बेरोजगारों को 5000 रूपया पेंशन - नंदकिशोर >>