अज्ञात टैंकर की टक्कर से लबे रोड टूटकर गिरा विद्युत पोल, घंटों बाधित रहा मार्ग, आपूर्ति बाधित होने से जीवन नारकीय



भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार में रविवार की देररात करीब 1 बजे अज्ञात टैंकर ने बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिसके चलते पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। पोल टूटने के बाद रास्ता बाधित हो गया। वहीं पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। बाजार में विद्युत पोल लगा था, जिस पर से बाजारवासियों के घरों के विद्युत कनेक्शन थे। बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात टैंकर आया और अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया। पोल टूटकर सड़क पर ही गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि रात का समय होने से वहां कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इधर पोल टूटने के पूरे बाजार की आपूर्ति ठप हो गई। भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली गायब होने के बाद सभी गर्मी से बेहाल हो गए। अगले दिन उपकेंद्र कर्मियों ने तार को काटकर वहां से हटवा दिया लेकिन सोमवार को पूरे दिन बिजली नदारद रहने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल था।