गांव-गांव जाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाई वैक्सीन, मड़पा गांव में घर-घर जागरूक करने के बावजूद किसी ने नहीं लगवाया टीका



देवकली। क्षेत्र के देवकली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. एसके सरोज के नेतृत्व में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया गया। टीकाकरण के लिए पूरी टीम कई गांवों में पहुंची। डॉ. सरोज ने बताया कि इस दौरान देवकली पीएचसी पर 20, बासूचक न्यू पीएचसी पर 30, देवचंदपुर में 10, नंदगंज में 40 व सिरगिथा में 20 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा कैंप लगाकर मनसुखवां में 17, मुस्लिमपुर में 10 व महमूदपुर हथिनी में टीका लगाया गया। लेकिन मड़पा गांव में टीम के पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के बावजूद कोई भी ग्रामीण टीका लगवाने नहीं आया। जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मी पूरे समय तक इंतजार करते रहे और आखिरकार वापस लौट गए। बताया कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए नहीं आया। इस मौके पर नोडल प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, जोखन चौहान, महेन्द्र, सेराज अहमद, सत्यप्रकाश, उदयभान सिंह, सुशीला, शीला, सुषमा आदि रहे।