टेंपो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, ननिहाल से घर आ रही मासूम की मौत, मां समेत 5 घायल





नंदगंज। थानाक्षेत्र के दवोपुर के पास गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सोमवार की सुबह हुई टेंपो व कार की भिडंत में ननिहाल में आई मासूम की मौत हो गई। वहीं उसकी मां समेत 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। करंडा के प्रतापपुर निवासिनी रेनू 24 अपने नैसारे स्थित मायके गई थी और सोमवार की सुबह अपनी 2 साल की बेटी अर्पिता समेत रानू 4, लकी 6 व छोटेलाल 21 के साथ टेंपो से अपने ससुराल वापस लौट रही थी। टेंपो सेराज 24 चला रहा था। अभी वो दवोपुर के पास ही पहुंचे ही थे कि वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार से टेंपो की टक्कर हो गई। जिसमें सवार 2 साल की मासूम अर्पिता की मौत हो गई, वहीं उसकी मां समेत सभी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हर तरफ जूते-चप्पल ही दिख रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्पिता समेत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अर्पिता को मृत घोषित कर बाकियों का उपचार शुरू किया। वहां से कुछ को रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए आदि शंकराचार्य, सनातनियों ने की संस्कृति के प्रसार की अपील
गांव-गांव जाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाई वैक्सीन, मड़पा गांव में घर-घर जागरूक करने के बावजूद किसी ने नहीं लगवाया टीका >>