खाना बनाते सिलिंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग





दुल्लहपुर। स्थानीय बाजार स्थित एक घर में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग लग गई। जिसके बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह से लोगों ने सिलिंडर को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। बाजार निवासी त्रिभुवन चौहान के घर में उनकी बेटी खाना बना रही थी। इस बीच गैस खत्म हो गया। जिसके बाद त्रिभुवन रसोई में गए और सिलिंडर बदलने लगे। सिलिंडर बदलने के बाद चूल्हा जलाते ही वहां फैली गैस ने आग पकड़ लिया। जिसके बाद परिजन शोर मचाते हुए बाहर भागे। बाद में किसी तरह से शोला बन चुके सिलिंडर को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया। संयोग अच्छा था कि आग फैल नहीं सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शाम को चराकर बगीचे में किया बंद और सुबह मरी मिलीं 217 भेड़ें, अज्ञात बीमारी की आशंका से ग्रामीण हलकान, चिकित्सक ने किया शंका समाधान
गाजीपुर : नदियों में तैर रहे मानव शवों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी का शानदार कदम, जिले में की अनोखे लकड़ी बैंक की स्थापना >>