श्रद्धापूर्वक पूजे गए भगवान परशुराम, सादे ढंग से मनी जयंती





खानपुर। क्षेत्र के फरिदहां स्थित परशुराम मंदिर में शुक्रवार को परशुराम जयंती मनाई गई। रामभद्र पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाने की बजाय हम जगह-जगह सिर्फ चार-पांच की संख्या में जुटकर ही मना रहे हैं। इस दौरान भगवान विष्णु के छठें अवतार शस्त्र और शास्त्रधारी परशुराम जयंती मनाते हुए उनके अस्त्र परशु का रक्षा व रोली से तिलक लगाकर पूजन किया गया। साथ ही उनसे जुड़ी घटनाओं को सुनाया गया। जयंती के पश्चात सभी लोगों ने अपने घरों में अक्षय तृतीया मनाई। इस मौके पर अवनीश पाठक, सन्दीप पाठक, प्रदीप पाठक, अभिषेक, अतुल, विशाल, अंकित, शिवम, सूरज, कुलदीप, मोनू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< असलहा लेकर सड़क पर घूम रहा 19 साल का बदमाश धराया
पिछड़े जखनियां को शिक्षा की राह दिखाने वाले ब्रह्मलीन संत को किया याद, पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि >>